जगदलपुर . छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह के दौरे को लेकर बोला हमला । रायगढ़ का कोल माइंस देखने सरगुजा का कोल माइंस देखने मनेंद्रगढ़ का कोल माइंस दलहन और बस्तर के आयरन देखनेऔर अपने उद्योग पातियो का कारपेड बिछाने आ रहे है जगह तलाशने आ रहे है ।छत्तीसगढ़ की जनता के हक के लिये नही आ रहे उनको मद्त के लिए नही आ रहे । क्या मद्त किये आज किसान सड़को पर है युवाओं के पास नौकरी नहीं है अब तो जमीन का रेट बढ़ा कर दो साल में ये एक स्कूल नही खोल पाये ये लेकिन 67 दारू की दुकान खुल गई क्या यही सरकार की पॉलिसी है । अस्पताल मनेंद्रगढ़ चिरमिरी यही का ही स्वास्थ्य मंत्री है यही का है न स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में खटिया से ढोकर ले जाते है एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो जाता है फिर अपना क्षेत्र सभल नही पा रहा है खाक प्रदेश सँभालेंगे ।
स्वास्थ्य मंत्री दारू भट्टी में जाकर चेक करते है पहले अपना अस्पताल जाकर देख लो । अस्पताल ठीक है कि नही नकली गोली मिल रहा है नकली दवाई बिक रहा है नकली सिरफ बिक रहा है सूखा नशा बिक रहा क्या बचा प्रदेश में सरकार कौन चला रहा सरकार नाम की चीज है कि नही है । देखिये उनकी मसला है सीएम कब चेंज करते है मंत्री मंडल चेज करते है सरकर ही बदल जाती है लेकिन कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रही है ये मंत्री बदले या मुख्यमंत्री बदले आने वाले तीन साल में सरकार जरूर बदलेगी ये हम जरूर जानते है । जो कांग्रेस छोड़ कर गया है आने वाले तीन साल बाद मे वो कांग्रेस में आयेंगे और बीजेपी से कांग्रेस में आने वालों की बाढ़ लग जायेगी .
स्कूल तो खोल नही पाए और खोल दिए 67 शराब दुकाने- दीपक बैज