जगदलपुर। बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध विष्णु देव साय सरकार द्वारा डिमरापाल जगदलपुर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया शुरू जा रही है। इससे बस्तर के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। इसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
डिमरापाल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 27 और 28 सितंबर को भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर के बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दो दिवसीय भर्ती शिविर में युवाओं ने कतार में खड़े होकर अपने आवेदन जमा किए और अपनी बारी का इंतजार किया। अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें बस्तर एवं आसपास के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।दो दिवसीय भर्ती शिविर भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को अपने आवेदन जमा करने और साक्षात्कार का अवसर मिला। बस्तर के बेरोजगार युवाओं ने इस भर्ती प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने भविष्य को संवारने का अवसर प्राप्त किया। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिससे अस्पताल की सेवाओं में और अधिक सुधार होगा और बस्तर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बस्तर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
बस्तर के युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी
