जगदलपुर।बस्तर संभाग के जगदलपुर ब्लॉक के नियानार के धान संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटलअनाज कचरे में बदल जाता है तब अधिकारी कहते हैं जांच करवाई जाएगी, इसी तरह हमारे किसान जी तोड़ मेहनत कर गुणवत्ता वाले धन उगते हैं और ध्यान संग्रहण केंद्र में बेचते हैं परंतु वेयरहाउस में वही चावल अचानक खराब हो जाता है तब भी जिम्मेदार सोए नजर आते हैं आखिर जिम्मेदार सरकार जनप्रतिनिधि और घोड़े की नींद सोने वाले जिम्मेदारी अधिकारियों पर नकेल कौन कसे …जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद गीदम वेयरहाउस में गुणवत्ता विहीन चावल प्रकरण के साथ निया नार धान संग्रहण में हजारों बोरी धान खराब होने को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि- किसानों और आम जनता के साथ यह सरासर अन्याय है?
सोए हुए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों केलापरवाहियों की वजह से आज वर्तमान में सवा लाख आदिवासियों तक अनाज नहीं पहुंचा , भैरमगढ़ गीतम के राशन दुकानों को चावल का इंतजार है जब बेशर्मी का हद है पीडीएस का खराब चावल खाने आदिवासी और ग्रामीण बच्चों को मजबूर करते क्या सरकार और जनप्रतिनिधियों का दिल पसीज नहीं रहा है ? बस्तर बेटा नवनीत ने वेयरहाउस में गड़बड़ झाले और मिली भगत लापरवाही से ग्रामीण आदिवासियों के साथ अन्याय का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए निम्नलिखित सवाल किया है :-
(1) बस्तर संभाग के किसान यदि शासकीय कृषि विभाग के गुणवत्ता मापदंड के आधार बाजार में विक्रय धान बीज का इस्तेमाल करके धान उगाने के पश्चात, सरकारी संग्रहण केंद्र में सरकारी समर्थन मूल्य में बिक्री कर रहे हैं! तो उसे धान की मिलिंग के पश्चात गुणवत्ता विहीन चावल कैसे उत्पन्न हो रहे हैं? जिला विपणन विभाग को यह जवाब देना चाहिए?
(2) खाद्यान्न विभाग एवं विपणन विभाग द्वारा पंजीकृत राइस मिलर द्वारा धान संग्रहण केंद्र से उठाए गए धान की मिलिंग प्रक्रिया और मिलिंग के पश्चात वेयरहाउस में जमा करवाए गए चावल प्रक्रिया की अनुबंध की शर्तों के आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग
(3) विपणन विभाग द्वारा जारी डिलीवरी आधार पर धान गुणवत्ता सैंपल एवं मिलिंग के पश्चात नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रत्येक वेयर हॉउस में जमा करवाए ट्रक चावल लाट की गुणवत्ता सैंपल प्रक्रिया का अनुबंध के आधार पर पुनः वेयरहाउस में जमा चावल लाट के सैंपल,और दस्तावेज के जांच की मांग!
(4) बस्तर संभाग के सभी वेयरहाउस में सीसीटीवी कैमरा लगवाने अथवा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की समीक्षा की मांग
(5) बस्तर संभाग के सभी वेयरहाउस में जमा चावल लाट के दस्तावेज और वास्तविक जमा लॉट चावल के सेमल के मिलान एवं निष्पक्ष जांच की मांग
(6) वेयरहाउस में संचालित परिवहन हेतु उपयोग में लाने वाले धर्म कांटा ( वेब ब्रिज) के मानक की जांच की मांग!
(7) वेयरहाउस में जमा सभी चावल लॉट के सरकारी कागज में दर्ज वजन और वास्तविक लॉट में जमा चावल के वजन और गुणवत्ता के मूल्यांकन की मांग
(8) विपणन एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा खाद्यान्न प्रणाली को पहुंचाने हेतु परिवहन निविदा एवं निविदा की शर्तों वह भुगतान की प्रक्रिया की ऑडिट एवं जांच की मांग!
(9) खाद्यान्न विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम विभाग, विपणन विभाग धान संग्रहण केंद्र विभाग वेयरहाउस विभाग में जिला स्तर पर प्रमुख पदस्थ अधिकारियों व इस विभाग में कार्य ठेकेदारो के संपत्ति की समीक्षा एवं जांच की मांग!
(10) बस्तर संभाग में धान संग्रहण केंदो एवं वेयरहाउस में गुणवत्ता विहीन चावल अथवा धान संग्रहण केंद्र में लापरवाही से हजारों बोरी धान खराब होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच एवं दोषियों पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई किए जाने की बात कही है ?
बस्तर के युवा नेता नवनीत ने चेतावनी देते हुए कहा कि- किसान का धान संग्रहण में मिलिंग हो वेयरहाउस में जमा होता है वेयरहाउस से चावल फूड ऑफिस में जाता है इस तरह से 4 से 5 विभागों के आपसी तालमेल से सब ठीक चलता है जिसका जिक्र हमने ऊपर सवालों के अंतर्गत किया है ,अब इस तरह रात दिन मेहनत कर किसानों की क्वालिटी वाला गुणवत्ता युक्त धान वेयरहाउस में खराब हो जाता है, इस सारे मामले में जिम्मेदार विभाग जनप्रतिनिधि और सरकार तकनीकी पेंच मैं भोले भाले ग्रामीण आदिवासी और किसानों को फंसा कर इस मामले को जो अत्यंत गंभीर और शर्मनाक है ठंडा बस्ते में डालने की कोशिश बिल्कुल ना करें, अन्याय के खिलाफ हम निडर होकर पहले भी लड़ते रहे हैं इस मामले को लेकर भी हम सड़कों तक जाएंगे।