दीपोत्सव कार्यक्रम सफलता की ओर अग्रसर, कांग्रेस कर रही अनर्गल बयानबाजी – संग्राम सिंह राणा

जगदलपुर। एक दिया स्वच्छता के नाम- एक दिया वंदे मातरम के नाम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने जा रहा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम जगदलपुरवासियों के लिए आस्था और गौरव का विषय है। नगर पालिका निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा 25 जनवरी को ढाई लाख से अधिक दीप प्रज्वलित करने की व्यापक तैयारी की जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव की उपस्थिति प्रस्तावित है।
दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। सामाजिक संगठन, संघ, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, बस्तर परिवार संघ, पतंजलि योग समिति, ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी, कादंबरी संस्था, पत्रकार संघ, विभिन्न म्यूजिकल ग्रुप तथा आम नागरिक इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं।
इस बीच नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी द्वारा दिए गए बयान पर राजस्व सभापति नगर निगम संग्राम सिंह राणा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव जैसे आस्था से जुड़े पवित्र कार्यक्रम पर इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। अवैध वसूली को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं, जो समाज, संघ और सहयोग देने वाले नागरिकों का अपमान है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
राजस्व सभापति नगर निगम संग्राम सिंह राणा ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन दलपत सागर की सफाई को प्राथमिकता देने के कारण किया गया, क्योंकि बिना स्वच्छता के यह आयोजन संभव नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों में कांग्रेस की नगर सरकार ने दलपत सागर की उपेक्षा की, जिसके कारण यह गंदगी और जलकुंभी से पटा रहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने और महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में दलपत सागर की दशा-दिशा बदली है। भारतीय जनता पार्टी पूरा परिवार, स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा, समस्त एमआईसी सदस्य गण, समस्त पार्षद गण, निर्दलीय पार्षद गण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, दलपत सागर बचाओ मंच एवं आम नागरिक, सभी समाज, संघ संगठन के योगदान से मात्र चार माह में दलपत सागर लगभग 75 प्रतिशत जलकुंभी मुक्त हो चुका है और पूर्ण स्वच्छता की ओर अग्रसर है।
राजस्व सभापति राणा ने कहा कि जिन लोगों का दलपत सागर की सफाई में कोई योगदान नहीं रहा, वही आज बयानबाजी कर रहे हैं। विकास कार्यों की सफलता से कांग्रेस नेताओं को असहजता हो रही है, इसी कारण वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
दीपोत्सव आस्था, संस्कृति और जनभागीदारी का प्रतीक है और इसे सफल बनाने के लिए पूरा जगदलपुर एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *