अस्पतालों में मरीजों के बीच बांटे गए फल, इंसानियत और भाईचारे का संदेश
जगदलपुर. ईद मिलादुन्नबी के 1500 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहरभर में जश्न और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री संजय पांडे जी और हाजी वसीम अहमद की सरपरस्ती में फ़ज़लुदीन शरीफ,महफ़ूज़ा हुसैन,अमान शाह,अब्दुल एज़ाज़,सुहैल शाह,मोहम्मद फैजल और उनके साथियों ने स्थानीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया।
हाजी वसीम अहमद ने बताया कि पैग़ंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाएँ इंसानियत, सेवा और भाईचारे पर आधारित हैं। इन्हीं मूल्यों को जीवित रखने के उद्देश्य से अस्पतालों में यह सेवा कार्य किया गया।
मरीजों में सेब और केले का वितरण किया मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
अस्पताल प्रशासन ने भी इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम मरीजों को न केवल पोषण देते हैं, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाते हैं।
महापौर श्री संजय पांडेय जी और हाजी वसीम अहमद ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे पैग़ंबर साहब की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर समाज में इंसानियत और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें।