ग्रामीणों ने पेढ़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
कांकेर, 28 सितम्बर . कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के गांव लेंडारा में खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुआ ने कल शाम हमला कर दिया। किसान जान बचाने इधर-उधर भागने लगे, जहां तीन किसान घायल हो गए। कई अन्य किसानों ने पेड़ पर चढ़कर व झाड़ियों में छिप कर जान बचाई।
इस हमले में तीन किसान पनकू राम नेताम (40) निवासी लेंडारा को तेंदुआ ने पैर व कमर में, हरि राम शोरी (25) निवासी लेंडारा को सिर में और सुखचंद शोरी (30) को कमर में पंजा मार घायल कर दिया।
इसे भी पढ़िए! 18 किलोमीटर पैदल कन्धे पर खाट के सहारे पहुचाया एबुलेंस तक
तीनों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सरोना अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसके दो दिन पहले दुधावा के नयापारा में ढाई साल की बच्ची पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था। किसानों के अनुसार, इससे पहले तेंदुआ गांव में कभी नहीं देखा गया।