कांकेर , 18 सितम्बर . राम डुमाली की पहाड़ी में पहली बार एक साथ पांच तेंदुए नजर आये , इन तेंदुए में 2 व्यश्क व 3 शावक है . शहर से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम डुमाली जंहा पहली बार इतनी संख्या में एक साथ तेंदुआ नजर आने से इलाके में फैली दहशत भी है लोगो ने विभाग को किया सूचित कर दिया है वन विभाग की टीम अलर्ट.