जगदलपुर, 27 अगस्त. जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंर्तगत प्रभावित ग्राम मांदर का बुधवार को सांसद महेश कश्यप ने सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सांसद व अधिकारियों ने गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान बाढ़ से हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण घरों, फसलों और दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा है।
सांसद श्री महेश कश्यप ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है। शासन द्वारा उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अतिवर्षा से हुई क्षति का आंकलन कराया जा रहा है और बहुत जल्द प्रभावित परिवारों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अन्य सहायता प्रदान करने के लिए पहल किया जाएगा। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन के साथ ही सर्वेक्षण टीम के उक्त त्वरित निरीक्षण को सकारात्मक कदम बताया। सर्वेक्षण के दौरान तहसीलदार श्री कैलाश पोयाम सहित राजस्व विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे।