दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र के बच्चे ने आजादी के रंग में रंगे हुए हैं. ये बच्चे आजादी के जश्न में हाई स्कूल परेड ग्राउंड में घुड़सवारी का जौहर दिखाएं.
दरअसल, राज्य सरकार और संस्थाओं की ओर से नक्सलगढ़ के वनांचल क्षेत्रों के बच्चों को अलग-अलग तरह के खेलों की ट्रेनिंग दी गई है.
ऐसे में अब जिले के बच्चों ने घुड़सवारी के गुण सिखकर आए हैं. ताकि ये बच्चे इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे हैं.
आज 15 स्वतंत्रता दिवस आजादी के जश्न में ये बच्चे घुड़सवारी का प्रदर्शन कर मुख्यातिथि विधायक किरण देव सिंह ने बच्चों की घुड़सवारी देखकर खुश होकर उन्होंने जांवगा आस्था विद्या मंदिर के बच्चों को नगद पुरस्कार 5 हजार रुपए दिया गया।
छात्रों ने दिखाया परेड ग्राउंड में घुड़सवारी
