जगदलपुर / मेडिकल कालेज डिमरापाल में अध्ययनरत ज्ञानेन्द्र ने आत्महत्या कर ली । पुलिस के अनुसार घटना रात को हुई । पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के एक एमबीबीएस छात्र ने हॉस्टल में अपने ही कमरे में लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी रूम मेट ने अपने अन्य साथियों को दी, जिसके बाद छात्र अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
मेडिकल कॉलेज के डीन अनुरूप साहू ने घटना की पुष्टि की । निचोड़ से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 36 वर्षीय एमबीबीएस छात्र ज्ञानेंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था। वह मेकाज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बीती रात ज्ञानेंद्र ने अपने कमरे में रात करीब 2 बजे के लगभग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात को जब उसके रूममेट ने उसे फंदे में लटके देखा तो उसने पहले अपने साथियों को जानकारी दी। उसके बाद उसके गले मे बंधे रस्सी को काटकर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।, इस घटना के बाद से हॉस्टल के साथ ही कैम्पस में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारण अज्ञात है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमबीबीएस के छात्र ज्ञानेन्द्र ने आत्महत्या की
