जगदलपुर/ संस्कार द गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल, चिदईपदर में , 24 मार्च को सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू का शहादत दिवस मनाया गया । इस मौके पर बच्चों ने भाषण और आजस्वी गीतों के साथ क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया । इस अवसर पर संस्कार में विशेष सभा का अयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण शामिल हुए । बच्चों ने शहीद क्रांतिकारियों की वेशभूषा मेें मंच पर आए ।
इसे भी पढ़िए संस्कार द गुरूकुल आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलौर से संबद्ध
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य और शैक्षणिक समन्वयक के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को शहीद दिवस के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के अद्वितीय योगदान के बारे में बताया।
इसके अलावा, छात्रों ने एक विशेष देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को प्रेरणादायक और भावनात्मक बना दिया।
गीत के शब्दों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष को दर्शाया, बल्कि यह भी याद दिलाया कि आज़ादी की यह रोशनी हमें किन-किन बलिदानों की कीमत पर प्राप्त हुई है। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य तरूण और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।