सुकमा, 21 दिसम्बर . 5 लाख के तीन ईनामी सहित 5 हाडकोड नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ़्तार. सुकमा डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि थाना चिंतागुुफा क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 01 नक्सली महिला सहित 05 नक्सलियों को आज गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है ये सभी गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्र में 01 ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल थे . गिरफ्तार 01 पुरूष नक्सली एवं 01 महिला नक्सली पर 02-02 लाख तथा 01 नक्सली पर 01 लाख, कुल 05 लाख रूपये के इनाम घोषित है
magazine