12 वर्षीय बच्चे की जान बच गई
सांप काटने से जहर फैल गया था
जगदलपुर / मारडूम थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय एक बच्चे को सांप ने डस लिया था घटना दो जुलाई की है । सांप के डसने के बाद बच्चे की हालत नाजुक हो गई । परिजनों ने तत्काल इसे मेकाज में भर्ती कराया । 5 दिनों की मेहनत के बाद इस बच्चे को मेकाज की टीम ने बचा लिया । पिता डोरका मंडावी और अन्य परिजनों ने डॉक्टर्स स्टाफ नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ का आभार माना है। घटना की जानकारी देते हुए मेकाज के सूत्रों ने बताया कि डोरका मंडावी का 12 वर्षीय पुत्र घस्सू मंडावी को 2 जुलाई की सुबह एक जहरीले सांप ने डस लिया जहर पूरी तरह से शरीर में फैल चुका था । परिजनो ने बच्चे को मेकाज में भर्ती कराया और फिर 5 दिनों के इलाज के बाद 8 जुलाई को बच्चे बचा लिया गया । मेकाज के टीम की इस कामयाबी की बड़ी चर्चा हो रही है।