जगदलपुर 03 अगस्त . जवाहर नगर वार्ड में सक्रिय एक कुख्यात सट्टा संचालक प्रेम परिहार को पकड़ने में जब पुलिस के पसीने छूटने लगे, तब बोधघाट थाना पुलिस ने चालाकी से चालाकी की काट निकाली. दरअसल, आरोपी हर बार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर में पाले चार खतरनाक कुत्तों को पुलिस पर छोड़ देता था, जिससे पुलिसकर्मी डर के मारे पीछे हट जाते थे.लेकिन कल शाम पुलिस भी पूरी तैयारी से आई थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बोधघाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल के साथ डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम को साथ लाया गया.जैसे ही टीम ने आरोपी के घर दबिश दी, वैसे ही चारों खूंखार डॉग भौंकते हुए पुलिस पर झपटने लगे.मगर इस बार सामने ट्रेंड टीम थी, जिसने मोर्चा संभालते हुए पुलिस को सुरक्षित घर के भीतर पहुंचाया.
पुलिस ने जैसे ही घर में दबिश दी,वहां से लाखों रुपये की सट्टा पर्चियाँ और 1.5 लाख नगद बरामद किए गए।.आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.बस्तर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं और उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए डॉग डिफेंस की रणनीति अपना रखी थी. मगर इस बार पुलिस ने उसकी चालाकी पर पानी फेर दिया.