बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सतपाल लखनपाल शर्मा जी का निधन आज दोपहर गुरुग्राम में हो गया है उनकी अंतिम यात्रा बुधवार दिनांक 26.11.2025 को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान कुम्हारपारा पुराने इनकम टैक्स ऑफिस के पास से निकलेग।
स्वर्गीय सतपाल लखनपाल शर्मा रिटायर्ड ब्रिगेडियर सी. एल. लखनपाल,स्वर्गीय ओम प्रकाश लखनपाल के छोटे भाई एवं डॉक्टर मदनलाल लखनपाल पत्रकार सुभाष रतनपाल के बड़े भाई एवं अंकुश लखनपाल,कपिल लखनपाल के पिता थे।