सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर के स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

जगदलपुर/ 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर के बैठक कक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक की अध्यक्षता में ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई । बैठक में प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण नाग़ द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि और कमी के बारे में जानकारी देते हुए आपसी समन्वय से अगले माह की 15 तारीख को होने वाली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अपनी सभी कार्यक्रमों की पूर्ति और ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा करते हुए पूर्ण करने की सलाह दी गई की गई।
बैठक में आयुष्मान कार्ड के जिला नोडल अधिकारी पृथ्वी साहू द्वारा राशन कार्ड में जोड़े गए नए सदस्यों के और अपने घर परिवार के सभी बुजुर्गों 70 वर्ष से अधिक जिनकी आयु हो चुकी है उनके वय वंदन कार्ड बनाए जाने के बारे में जानकारी दी ।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी मैत्री द्वारा शिशुओं को जन्म उपरांत लगने वाले सभी जीवन रक्षक टिकों के बारे में बताते हुए लेफ्ट आउट और ड्राफ्ट आउट बच्चों को सभी टीकों से लाभान्वित करने के बारे में जानकारी दी गई ।इसी तरह सभी उच्च जोखिम वाले लोगों को साल भर में एक बार एक्सरे करवा कर निश्चय पोर्टल में एंट्री करने के बारे में बताया गया। इसी तरह मलेरिया कार्यक्रम में किसी भी गांव/पारा में एक भी पॉजिटिव कैसे पाए जाने पर कम से कम 50 घर और 250 व्यक्तियों को मलेरिया की जांच के दायरे में लिए जाने को प्राथमिकता के तौर पर पालन करने हेतु बताया गया। अन्य सभी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विकासखंड कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बघेल द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्धारित मुख्यालय में रहकर शासकीय कार्यक्रमों के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय पर जोर दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक द्वारा जिस स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की संख्या कम है उसे कम से कम 20 तक प्रत्येक दिवस के अनुसार पूर्ण करने पर जोर देने की समझाइए दी गई। आज की इस बैठक में सिविल अस्पताल भानपुरी के प्रभारी डॉक्टर अमित शर्मा के साथ सभी सेक्टर प्रभारी, चिकित्सा आरएम ए , ए एम ओ सुपरवाइजर,सी एच ओ और आर एच ओ साथ-साथ मितानिन कार्यक्रम के विकासखंड समन्वयक, मलेरिया कार्यक्रम के विकासखंड सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *