जगदलपुर/ होटल अतिथि में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की विकासखंड वार सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, जिला कार्यक्रम अधिकारीडॉ रीना लक्ष्मी, जिला मलेरिया अधिकारी एस एस टेकाम ,नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉक्टर वी. के. ठाकुर और सीपीएम पी डी बस्तिया और सभी beto उपस्थित रहे ।बैठक में पीपीटी के माध्यम से स्लाइड वाइज आधार डेटाबेस अटेंडेंस, मलेरिया, नेक्स्टजन, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम ,मोतियाबिंद ,आभा आईडी, ई संजीवनी, एन.सी.डी. और हेल्थ मेला,में अब तक के उपलब्धि की विकासखंड वार समीक्षा की गई, और आगामी दिनों में होने वाले माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं आगमन को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के रखरखाव, रिकॉर्ड और कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य संस्थानों में उपस्थिति के बारे जानकारी ली गई। इस बैठक में सभी कार्यक्रमों के जिला अधिकारी, नोडल अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी,विकासखंड प्रोग्राम मैनेजर और ब्लॉक डाटा मैनेजर के साथ उपस्थित रहे, और विकासखंड की समीक्षा में अपने-अपने विकासखंड के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत प्राप्त उपलब्धि और कमी के बारे में जानकारी प्राप्त की और उसके सुधार के लिए आवश्यक सुझाव अधिकारियों द्वारा दिया गया।
विकासखंड वार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
