निजी स्कूल संगठन ने ने 51 हजार और अन्य समान की मदद की
रोटरी और इंनरव्हील के रहता कार्य की कोई खबर नहीं है
जगदलपुर / बस्तर में पिछले दिनों आई बाढ़ से समाज का हर वर्ग आहत हुआ है और बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राहत कार्य में अपना योगदान दे रहा है । निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन की बस्तर इकाई ने सहातार्थ 51 हजार रूपए दिया है । जिला कलेक्ट्रेट जाकर यह राशि संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर हरिश एस को सौंपी । इतना ही नहीं धनराशि के अलावा संगठन ने बड़ी मात्रा में विभिन्न स्कूलों द्वारा एकत्रित किए गए कपड़े, मच्छर दानी, कंबल 51नग गैस चूल्हा आदि कलेक्टर को सोपा गया है। निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन के सचिव निलोप्तल दत्ता ने बताया कि इस छोटी सी सहायता से अगर कुछ हो सकता है तो हम अपना प्रयास सफल समझेंगें। उन्होंने अन्य लोगों को इस मुश्किल घड़ी में आगे आने की अपील भी की । इस दौरान निजी स्कूल संगठन के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष कुलदीप प्रकाश, सचिव नीलोत्पल दत्त, राजेंद्र सिंह, रंजीत विश्वास, चंद्रभान सिंह ठाकुर, चंद्रभूषण पांडे, वाई .नाथन , अमित देवांगन , रिदा मीर उपस्थित थे।
हाल ही में समाज सेवी और सेवा निवृत शिक्षिका अनिता राज ने अपने निजी धन से राहत कार्य के लिए 11 हजार और कंबल इत्यादि जिला कलेक्टर को दिए । बस्तर में प्राय हर संगठन अपने -अपने स्तर से राहत कार्य में मदद करने को आगे आया है । हालंकि बस्तर में मौजूद अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी और इंनरव्हील की तरफ से कोई राहत कार्य की खबर नहीं है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही बस्तर के उन इलाकों का दौरा किया जहां बाढ़ से काफी हानि हुई इस सरकार के द्वारा राहत कार्य में तेजी लाने की कोशिशें जारी है । इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रेस कांफ्रेंस लेकर लगातार संरकार के प्रयासों को आलोचना कर रहें हैं और सरकार द्वारा किए गए कार्य को उन्होंने पीड़ितों का मजाक बताया है। उन्होंने विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की ।