नशा छोड़ो, खेल चुनो” ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन का खेल प्रतियोगिता बस्तर में

क्रिकेट और एथेलेटिक्स में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता

जगदलपुर, 08 नवम्बर।  जिला बस्तर में आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन नशा छोड़ो, खेल चुनो मुहिम के तहत प्रति वर्ष बस्तर संभाग द्वारा किया जाता है। इस आयोजन में क्रिकेट लीग सीजन 4 मुख्य आकर्षण है। जहां राज्य स्तरीय टीम प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। क्रिकेट के अलावा एथलेटिक प्रतियोगिता 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए भी आयोजित की जा रही है, जिसमें बच्चे विभिन्न खेलों जैसे दौड़, लॉन्ग जंप, हाइ जंप, शॉट पुट इत्यादि में भाग ले सकते हैं।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद ने बताया कि नशा छोड़ो खेल चुनो मुहिम के तहत ऐसे आयोजन प्रदेश में फाउंडेशन द्वारा समय समय पर किए जाते है। इसी के तहत 7 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग द्वारा अंतर राज्य क्रिकेट ट्रॉफी व क्रिकेट प्रतियोगिता लॉन्च हम करने जा रहे हैं। हमारे फाउंडेशन के संरक्षक जनाब फैसल रिज़वी तथा प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज की सोच और हमारा मकसद युवाओं को नशे से छुड़ा कर खेल की ओर आकर्षित करना है, जिससे उनका भविष्य सुनहरा हो सके और वह स्वस्थ रह सके। बस्तर संभाग अध्यक्ष अध्यक्ष साकिब खान ने बताया कि बस्तर में आयोजित अंतर राज्य क्रिकेट की ट्रॉफी लॉन्च करने रायपुर से फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज साहब आए हैं, जिनकी मौजूदगी में ट्रॉफी के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता को भी लॉन्च किया गया है। यह अंतर राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता है जो लगातार 12 दिनों तक चलेगी जिसमें ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ की कुल 16 बड़ी टीमें भाग लेंगी। इससे पहले ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सभी पांचों संभागों की क्रिकेट टीम भी आपस में भिड़ेंगी साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, पुलिस डिपार्टमेंट तथा अधिकारियों के भी शो मैचेस करवाए जाएंगे।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज ने बस्तर के इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर संभाग हमेशा से खिदमत ए खल्क यानि मानवता की सेवा करने में आगे रहा है। हमारी सेवा करने के पीछे एक सोच होती है कि कैसे ऐसा कोई आयोजन करें जिससे लोगों का भला हो। नशा किसी भी समाज के लिए एक बुरी चीज है जिसमें सबसे ज्यादा युवा लिप्त हैं, हम उन्हें खेल की तरफ लाकर उनसे ये अपील कर रहे हैं खेलोगे कूदोगे तो स्वस्थ रहोगे और नशा करोगे तो इससे आप अपने साथ साथ अपने परिवार के लिए परेशानी का सबब बनोगे। बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद, बस्तर संभाग अध्यक्ष साकिब खान, बस्तर संभाग सचिव जनाब तथा बस्तर संभाग की पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं, आप इसी तरह ये सिलसिला जारी रखें और लोगों को भलाई की तरफ दावत देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *