बीजापुर . 05 जनवरी . ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम पिता स्व.लच्छु पोटाम, उम्र 15 वर्ष, सुबह के समय लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था । इसी दौरान माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण के पैर में गंभीर चोट आई है । घायल को 222 बटालियन केरिपु कैम्प कोरचोली में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, पश्चात बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर के लिए रवाना किया गया ।
सुरक्षा बलों द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान तथा IED निष्क्रियकरण की कार्यवाही की जा रही है । आमजन से अपील की गई है कि जंगल एवं दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा सुरक्षा कैम्प को दें