राजीव भवन में “नेशनल टैलेंट हंट- कांग्रेस प्रवक्ता चयन अभियान” कार्यक्रम का हुआ पोस्टर लांच -जावेद खान

कांग्रेस की सशक्त और मजबूत आवाज हेतु टैलेंट हंट अभियान – जावेद खान

 

जगदलपुर -19/11/25. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजीव भवन में नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के आयोजन के उद्देश्य,आवेदन की पूरी प्रक्रिया,टाइमलाइन,चयन के मापदंड की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया गया.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता टैलेंट हंट कार्यक्रम के बस्तर जोन कोर्डिनेटर जावेद खान एवं टैलेंट हंट कार्यक्रम के बस्तर जोन टैक्निकल सपोर्टर अनुराग महतो ने बताया कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं को जो कांग्रेस की रीति नीति और विचारधारा पर पूर्ण विश्वास रखते हैं ,जिनकी देश के लोकतंत्र और संविधान के प्रति पूर्ण आस्था है..उन्हें कांग्रेस की सशक्त आवाज बनने का एक शानदार मंच और सुनहरा अवसर दे रही है.उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के इस टैलेंट हंट अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग है.. ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवा बढ़ चढ़कर इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

जावेद खान ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छ ग प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जिला,प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता चयन के लिए टैलेंट हंट अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है इस सफल आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी ने प्रदेश स्तरीय एक समिति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कॉर्डिनेशन में बनाई है,टैलेंट हंट अभियान में भाग लेने वालों के लिए एक QR कोड सहित हिंदी और अंग्रेजी भाषा में गूगल फॉर्म का एक लिंक जारी किया गया है जिसे स्कैन कर या लिंक क्लिक कर वे कांग्रेस प्रवक्ता चयन के लिए अपने आवेदन 20 नवम्बर तक भर सकते हैं, 21 से 25 नवंबर तक प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी एवं चयनित प्रतिभागियों का 25 से 30 नवंबर तक रीजनल फिजिकल इंटरव्यू लिया जायेगा,उसके पश्चात 1 से 5 दिसंबर तक फाइनल फिजिकल इंटरव्यू एवं पैनल डिस्कशन किया जायेगा।नेशनल टैलेंट हंट के इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता चयन का मापदंड कांग्रेस के मूल्यों के प्रति निष्ठा, स्पष्ट सोच, राजनैतिक जागरूकता ,त्वरित प्रतिक्रिया, कांग्रेस और देश के इतिहास की विस्तृत जानकारी,अच्छी कम्युनिकेशन स्किल,समसामयिक विषयों में रूचि और ज्ञान,मजबूत भाषाई पकड़ तथा मीडिया फ्रेंडली होगा.
शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा ऐसे युवाओं को कांग्रेस की प्रखर और मजबूत आवाज बनाकर जोड़ना चाहती हैं जिनमे जोश हो,जुनून हो और जो देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कांग्रेस पार्टी की लड़ाई में महती और अहम भूमिका निभाने पूरी तरह तैयार हो.वर्तमान में केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सांय सरकार के जनविरोधी विरोधी फैसलों से छत्तीसगढ़ का आम आदमी प्रबुद्ध वर्ग,किसान, युवा,महिला,गरीब सहित हर वर्ग परेशान है और मोदी गारंटी के नाम पर खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है जिसके चलते यह कांग्रेस प्रवक्ता चयन के इस अभियान को पूरे छत्तीसगढ़ में जबरदस्त सफलता और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है.पोस्टर विमोचन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य,वरिष्ठ कांग्रेसी रामशंकर राव,प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद,उपनेता कोमल सेना,विक्रम सिंह डांगी,राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस जावेद खान,प्रदेश उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी,रवि शंकर तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सेठिया,अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ राजेंद्र पटवा,सहदेव नाग,प्रदेश को ऑर्डिनेटर एवं बस्तर संभाग प्रभारी आईटी सेल अनुराग महतो,लव मिश्रा,अकीब रजा,मोईन अख्तर,अपर्णा बाजपेई, पार्षद शुभम यदू,एस नीला,पल्लव यादव,तरनजीत सिंह,कमलेश पाठक,संजय नाग,संतोष कश्यप,सेनारू नाग,विजय भारती,रौशन पानी,आदर्श दलाई, मोहनीश नाग, आदर्श नायक,उस्मान रजा, नीतीश शर्मा,समीर कुरैशी, साहिल,प्रभुदास नाग आदि मौजूद रहे एवं सभी ने जिले के जागरूक युवा एवं सक्रिय कांग्रेसजनो से एवं जो लोकतंत्र की रक्षा के सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने में तत्पर नागरिक हैं उनसे भी इस अभियान में जुड़कर कांग्रेस की आवाज बनने की अपील किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *