जगदलपुर। गांधी मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस-11 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पत्रकार-11 को 70 रनों से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत पुलिस-11 के कप्तान अभिजीत सिंह भदोरिया और पत्रकार-11 के कप्तान धर्मेन्द्र महापात्र के बीच हुए टॉस से हुई, जिसमें पुलिस-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पुलिस टीम की ओर से अभिजीत सिंह भदोरिया, भोज कश्यप, सुनील, लीलाधर राठौर और शिवानंद सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 149 रन बनाए और पत्रकार टीम के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। पुलिस टीम की पारी में कप्तान अभिजीत का योगदान विशेष रूप से शानदार रहा।
पत्रकार-11 की ओर से सुनील कश्यप, ताहिर तैय्यब, अशोक नायडू, सुमित सेंगर और कार्तिक पाल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए कई महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिससे मैच में रोमांच बना रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार टीम की ओपनिंग जोड़ी सुनील कश्यप और ताहिर तैय्यब ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद कार्तिक पाल,बादशाह खान, सुमित सेंगर और सोहेल खान क्रीज पर उतरे, लेकिन पुलिस-11 के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने पत्रकार-11 रन गति को कायम नहीं रख पाई।
पुलिस टीम ने धारदार और सटीक गेंदबाजी करते हुए पत्रकार-11 के 6 विकेट गिराए और पूरी टीम को सिर्फ 79 रनों पर रोक दिया। इस तरह पुलिस-11 ने यह मुकाबला 70 रनों से अपने नाम किया। शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के लिए पुलिस-11 के कप्तान अभिजीत सिंह भदोरिया को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 70 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। मैच के समापन पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना और सौहार्द का परिचय दिया। सद्भावना और मैत्रीपूर्ण माहौल में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह सफल रहा। विजेता –
उपविजेता टीम को बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बधाई दी.