जगदलपुर, 12 अक्टूबर तीन दिवसीय डी.ए.वी. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज क्रीड़ा परिसर, धरमपुरा में खिलाड़ियों का जोश अपने चरम पर रहा। प्रदेश के विभिन्न क्लस्टरों से आए विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो-खो, शॉटपुट, गोला फेंक, लंबी कूद, तीरंदाजी, क्रिकेट, तवा फेंक और ऊँची कूद जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का माहौल दिन भर उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। शिक्षकों एवं खेल प्रशिक्षकों ने लगातार बच्चों का उत्साह बढ़ाया, जिससे खेल का स्तर ऊँचा उठा। सभी प्रतिभागियों ने उच्च खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में दुर्ग (क्लस्टर 1) और बस्तर (क्लस्टर 2) का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा। दुर्ग क्लस्टर ने कई महत्वपूर्ण स्पर्धाओं में जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाया।
दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :-
खो-खो बालिका बस्तर (क्लस्टर 2) दुर्ग (क्लस्टर 1)
खो-खो बालक बस्तर (क्लस्टर 2) रायगढ़ (क्लस्टर 5)
कबड्डी बालक सरगुजा (क्लस्टर 6) बीजापुर (क्लस्टर 3)
कबड्डी बालिका दुर्ग (क्लस्टर 1) बस्तर (क्लस्टर 2)
बास्केटबॉल बालक दुर्ग (क्लस्टर 1) कोरबा (क्लस्टर 4)
क्रिकेट विजेता दुर्ग (क्लस्टर 1) बस्तर (क्लस्टर 2)
हैंडबॉल विजेता दुर्ग (क्लस्टर 1) रायगढ़ (क्लस्टर 5)
कराटे (45-50 किग्रा) विजेता दुर्ग (क्लस्टर 1)