जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेटागुड़म में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य करा रहे पेटी ठेकेदार इम्तियाज अली का नक्सलियों द्वारा अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी जाने की खबर सामने आई है। ठेकेदार के साथ नक्सलियों ने बेरहमी से मारपीट भी की थी।
ठेकेदार का एक सहयोगी नक्सलियों के चंगुल से बचकर इरापल्ली के मेटागुड़म सुरक्षा कैंप पहुंचा और जवानों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार ठेकेदार इम्तियाज अली नारायणपुर का निवासी था। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने मामले की पुष्टि की है और कहा घटना की तस्दीक की जा रही है। बीजापुर पुलिस द्वारा हत्या की पुष्टि अब तक नहीं की गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि एडापल्ली के पास की घटना है। एएसपी ने यह भी कहा कि हत्या की खबर मिली है लेकिन कन्फर्म होना अभी शेष है।
पेटी ठेकेदार की हत्या