जगदलपुर। आज दिनांक 24/12/2025 को जगदलपुर के लालाबाग मैदान में सभी समाजों के समाज प्रमुखों एवं समाज के समस्त लोगों द्वारा पेसा दिवस अत्यंत उत्साह, एकता एवं मजबूती के साथ सामूहिक रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संविधान में निहित पेसा कानून (पंचायत विस्तार अधिनियम) के उद्देश्यों, महत्व तथा आदिवासी समाज को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वक्ताओं ने पेसा कानून को आदिवासी स्वशासन, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा एवं ग्राम स्वराज की रीढ़ बताया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा को और अधिक सशक्त, प्रभावी एवं निर्णायक बनाया जाएगा, ताकि गांव स्तर पर विकास से जुड़े सभी निर्णय ग्राम सभा के माध्यम से लिए जा सकें और लोकतांत्रिक अधिकारों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सके।
साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों, सामाजिक बुराइयों एवं गलत परंपराओं को समाप्त करने हेतु सामूहिक प्रयास करने का भी संकल्प लिया गया। सभी समाज प्रमुखों एवं उपस्थित जनसमुदाय ने संविधान की मर्यादाओं के अंतर्गत रहते हुए आपसी एकता, सामाजिक जागरूकता एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि पेसा कानून को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू कराने हेतु निरंतर, संगठित एवं लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रखा जाएगा, ताकि आदिवासी समाज के अधिकार सुरक्षित रह सकें और ग्राम स्वराज की अवधारणा साकार हो सके।