पेंशनरों ने उठाई एरियर और डीआर जारी कर मोदी की गारंटी पूरी करने की मांग

कसीमुद्दीन बने पेंशनर्स महासंघ के जिला अध्यक्ष


सुकमा। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वावधान में सुकमा जिले के पेंशनरों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुकमा जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कसीमुद्दीन को जिला अध्यक्ष, अल्फ्रेड सूना को सचिव, रामकुमारी नेताम को उपाध्यक्ष तथा प्रभाकर दास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों से वादा किया था कि केंद्र सरकार द्वारा जब भी कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता, महंगाई राहत दिया जाएगा, उसी तिथि एवं दर से राज्य में भी इसका लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बावजूद यह वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे प्रदेश के सवा लाख से अधिक पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों में असंतोष हैं। उन्होंने राज्य सरकार से एरियर सहित 3 प्रतिशत डीआर का तत्काल आदेश जारी करने की मांग की। प्रांताध्यक्ष ने कहा कि पेंशनरों के वाजिब अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ अखिल भारतीय स्तर का एकमात्र राष्ट्रवादी संगठन है, जो पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनरों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित कराने के लिए महासंघ लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में प्रदेश के सभी विधायकों एवं मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा में शासकीय संकल्प पारित करने की मांग की जा चुकी है, किंतु राज्य गठन के बाद से यह समस्या यथावत बनी हुई है, जिससे पेंशनरों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि महासंघ के प्रयासों से राज्य में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल की स्थापना, पृथक पेंशन संचालनालय का गठन तथा 80 वर्ष पूर्ण करने पर उसी माह अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का आदेश जारी हुआ, जो पेंशनरों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं। बैठक को संबोधित करते हुए बस्तर संभाग अध्यक्ष आरएन ताटी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच वर्षों तक डीए, डीआर के मामले में कर्मचारियों और पेंशनरों को निराश किया और एरियर का समुचित भुगतान नहीं किया। सरकार बदलने के बाद भी डीए, डीआर की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। केंद्र के समान डीए डीआर देने की मोदी की गारंटी के बावजूद पेंशनरों को अब भी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है, जो न्यायसंगत नहीं है।
प्रदेश संगठन मंत्री टीपी सिंह ने कहा कि प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के नेतृत्व में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में संगठन का विस्तार करने वाला एकमात्र संगठन है, जो तहसील एवं विकासखंड स्तर तक अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा रहा है। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत संगठन गीत “जय हो हिंदुस्तान की” का सामूहिक गायन कराकर पेंशनरों में उत्साह और जोश का संचार किया। इस अवसर पर उपस्थित पेंशनर ई. नरसिंह स्वामी, कुंभकर्ण सिंह ध्रुव, गोकुल राम साहू, तुलसीराम वर्मा, जेठूराम साहू, अल्फ्रेड सूना, ई. रामचंद्र राव, रेजिना दर्रो, राधा नेताम, दीपिका सिंह, राजकुमारी नेताम, जेमा कनौजिया, हेमंती कालोनी, प्रभाकर दास, कमल साय भद्रे, कसीमुद्दीन, भवेश चंद्र मंडल सहित अन्य ने पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में सुकमा जिले के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष जगदीश कनौजिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *