जगदलपुर, 04 जनवरी. जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार की शाम को स्थानीय बस्तर आर्ट गैलरी में राज्य के रजत जयंती वर्ष तथा राज्य शासन की सेवा और विकास के दो साल सुशासन से समृद्धि का सफर पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मनोरंजक खेल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आकर्षक लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को तन्मयता के साथ देखा। साथ ही मनोरंजक खेल एवं क्विज स्पर्धा में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान कला जत्था दल द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी गई, साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की जनहितकारी योजनाओं पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन कर नागरिकों को इन योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जनसंपर्क विभाग के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक सुश्री इस्मत दानी, मंच संचालन माय एफ़एम के रेडियो जॉकी अनिमेष के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में वहीं क्विज स्पर्धा के अंतर्गत बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी के मंदिर, विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा, शासन की विभिन्न योजनाओं सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात, बस्तर के पर्यटन स्थल धुड़मारास, कांगेर घाटी नेशनल पार्क, कुटुम्बसर गुफा, चित्रकोट, तीरथगढ़, बारसूर, ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर आदि के साथ ही बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति, लोक गीत एवं लोक नृत्य, स्थानीय व्यंजन, पारम्परिक वेशभूषा एवं आभूषण से जुड़े रोचक प्रश्नों का प्रतिभागियों ने त्वरित जवाब दिया। साथ ही कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि योजनाओं पर आधारित सवालों का आसानी से जवाब दिया। इस दौरान उक्त मंनोरंजक खेल और क्विज स्पर्धा के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए जनसंपर्क विभाग की पत्रिका सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित ब्रोसर-फोल्डर प्रदान किया गया। वहीं विजयी प्रतिभागियों को इन प्रचार साहित्य के साथ फूड व्हाउचर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर बादल अकादमी से संबंधित अमला और विद्यार्थी, नेहरू हॉस्टल के छात्रों ने भी की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए उक्त आयोजन को प्रेरक पहल निरूपित किया। इसके अलावा रायपुर में 23-25 जनवरी को आयोजित होने वाले साहित्य उत्सव आदि से अनादि तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जानकारी दी गई । इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के उप संचालक श्री कमल बघेल, चंद्र शेखर कश्यप सहित बादल संस्था के छात्र और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।