आगामी 11 व 12 अक्टूबर 25 को कोरिया, बैकुंठ पुर में ‘कोसम’ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस साहित्य महोत्सव में जगदलपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्यकार रुद्र नारायण पाणिग्रही को ‘वागीश’ सामान से नवाजा जाएगा l यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जायेगा l
ज्ञात हो कि अभिव्यक्ति, जिला प्रशासन कोरिया, सेल साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड तथा सांईनाथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है l छत्तीसगढ़ के उक्त ग्रुप के द्वारा कला, साहित्य व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करती आ रही है l इस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वागीश सम्मान पाणिग्राही को दिया जावेगा जाएगा l उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में पाणिग्राही एक परिचर्चा में भी शामिल होंगे जिसका विषय छत्तीसगढ़: इतिहास, संस्कृति व अनूठी परंपरा होगा l
वागिश’ सम्मान से सम्मानित होंगे, पाणिग्राही
