जगदलपुर, 08 नवम्बर . भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अंडर 23 वन-डे ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 9 नवंबर से झारखंड के रांची में किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जगदलपुर के पलाश मंडल व अब्दुल अनस खान का चयन किया गया है।
दोनों खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। इसी बीच सेलेक्शन के दौरान भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है। पलाश दाएं हाथ के शानदार स्पिनर और मध्य क्रम में लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। जबकि अनस दाएं हाथ के – बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं।
छत्तीसगढ़ कोपंजाब, उत्तराखंड, बड़ौदा, बंगाल, चंडीगढ़, बिहार, महाराष्ट्र के साथ ग्रुप में शामिल किया गया है। इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को रायपुर रवाना कर दिया गया है, जहां प्रशिक्षण कैंप में वे शामिल होंगे। अंचल के क्रिकेट खिलाड़ी आनंद मोहन मिश्रा, राजकुमार महतो, शिवनारायण महंती, विश्वमोहन मिश्र, प्रेम झा, अनूप मेहरा, सुनील पठारिया, प्रदीप गुहा, शाहिद खान, महेंद्र साहू, गोविंद वर्मा, विवेक राय, रविंद्र ठाकुर, प्रीतपाल सिंह, करणदीप, टोनी बारला ने इसे उपलब्धि बताया है।