भालू ने पी लिया ज्योति कक्ष में जल रहे 60 दीपों का तेल
कांकेर, 09 अक्टूबर . अरौद में दुर्गा मंदिर के ज्योति कक्ष के खपरैल को तोड़कर जोत कक्ष में घुसे दो भालुओं ने नवरात्रि में प्रज्ज्वलित 60 दीपों का तेल पी लिया। इसके बाद उन्होंने कक्ष को तहस-नहस कर दिया। भालुओं के इस उत्पात से सभी जोत कलश बुझ गए। जानकारी के अरौद में दुर्गा मंदिर…