
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दरभा ब्लॉक के महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प
जगदलपुर 10 मार्च . अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के विकासखण्ड दरभा अंतर्गत अंदरूनी ईलाके की ग्रामीण महिलाओं ने एक नई सोच के साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया। जिसके तहत दरभा ब्लॉक के ग्राम पखनार में आसपास के ग्राम गुमड़पाल, मामड़पाल, चन्द्रगिरी, तीरथगढ़ एवं दरभा की महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर…