भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य हेतु सांसद महेश कश्यप ने विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सपना “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में एकता यात्रा (Unity Yatra) का आयोजन किया जाएगा।
सांसद कश्यप ने बताया कि यह यात्रा दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और जगदलपुर जिलों में निकाली जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि यात्रा में पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिकों की भागीदारी रहेगी, जिससे समाज में एकजुटता का संदेश पहुंचेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में इस विषय पर वीडियो कॉल बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें यात्रा की रूपरेखा और कार्यक्रम के विवरण पर चर्चा की जाएगी। सांसद कश्यप ने सभी नागरिकों से इस पहल में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।