किसी भी राजनीतिक दल को इसका फायदा नहीं मिलना चाहिये हम SIR को लेकर पूरा गम्भीर हैं -दीपक बैज

जगदलपुर , 03  दिसम्बर . एमसीबी जिला मुख्यालय पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत वही पूर्व मंत्री जय सिंग अग्रवाल सहित मनेन्द्रगढ़ व भरतपुर के विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव मौजूद रहे। SIR की बैठक में पहुचे कांग्रेस के नेताओ का स्वागत कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन विमल श्री टाकीज में किया गया ।जिसमें कुछ ही कार्यकर्ता कार्यक्रम लेट होने के कारण पहुँच पाये वही कांग्रेस के नेताओ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित अन्य कार्यकताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत किया वही SIR को लेकर बैठक का आयोजन किया जहा जीपीएम से आये पूर्व विधायक के के ध्रुव सहित अन्य कार्यकर्ताओं  ने बैठक से दूरी बनाए और बाहर जम कर नारे बाजी करते नजर आये । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की हम लोग आज अम्बिकापुर के दौरे में आये थे हमारे कांग्रेस नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में साथ ही अम्बिकापुर के बाद कोरिया और फिर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी पहुँचे है दोनो जिलों में SIR की समीक्षा को लेकर हमारे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ समीक्षा बैठक हुई। पूरे प्रदेश में SIR चल रहा है SIR को लेकर हमारा हाईकमान गम्भीर है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी गंभीर है ताकि SIR से किसी विशेष राजनीति दल को फायदा नहीं  पाहुचाना चाहिये  और  गलत तरीको से किसी का वोट नहीं काटे जाने चाहिये । फर्जी वोटरों को बाहर किया जाय चिन्हांकित किया जाय इन सब मुद्दों को लेकर आज चर्चाएं हुई है निश्चित रूप से हमारे कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष  से रिपोर्ट ली है हमारे तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ में पहुँच रहे है मतदाताओं की मद्त कर रहे है ताकि SIR में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह निगरानी बनाई हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *