जगदलपुर / सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह अफवाहों का बाजार गर्म है कि इस वर्ष महिलाओं को 1500 रूपए महतारी वंदन योजना पर मिलेगें। महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए 1500 और दिल्ली में 2500 रूपए की घोषणा जरूर की गई । छत्तीसगढ़ में नहीं ।
छग की अधिकरिक वेबवाईट में ऐसा कोई जिक्र नहीं है जिसमें कहा गया है कि महिलाओं को 1500 मिलेगें ।
ध्यान रखें छत्तीसगढ़ में महिलाओं को 1000 रूपए ही मिलेगें।
अतः ध्यान रखें छत्तीसगढ़ में महिलाओं को 1000 रूपए ही मिलेगें। अतः यह कोरी अफवाह है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं का 13 वां किश्त 1500 मिलेगा। । अतः अफवाहों पर ध्यान न दें और 1000 रूपए में ही महिलाओं को खुश होना होगा। अगर आप भी इस योजना की लाभार्थी महिला है तो आप अपना खाता जरूर चेक कर ले।
महतारी वंदन योजना की पात्रता
महतारी वंदन योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई निवासी महिलाओं को मिलेगा।
आवेदिका महिला की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदिका महिला के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
महिला के घर में ट्रैक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
महतारी वंदन योजना क्या है
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ राज्य की लाखों महिलाओं को मिल रहा है और इस योजना का लाभ लेकर वह काफी खुश है। सरकार द्वारा इस योजना की 13 किस्तें अब तक जारी की जा चुकी है जिसका स्टेटस आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।