जगदलपुर
आड़ावाल बाईपास के पास एक ट्रक ने युवक को ठोकर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि युवक एनएमडीसी में इंजीनियर था। घटना सुबह 10 बजे की है । बोधघाट थाना प्रभारी लीला धर राठौर ने बताया कि आरोपी ट्रक डाइवर को गिरफतार लिया गया । और आगे की जांच जारी है। घटना का पूरा ब्यौरा देते हुए राठौर ने बताया कि यह घटना बोधघाट थाना क्षेत्रांतर्गत हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एनएमडीसी इंजीनियर को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम बी धर्मा राव, था और वह उड़िसा का रहने वाला था। वह बीते कुछ महीनों से आड़ावाल में किराए के मकान में रह रहा था। वह सुबह एनएमडीसी से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही खाली ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है