जगदलपुर, 17 दिसम्बर राज्य शासन द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दिनेश कश्यप और उपाध्यक्ष श्री श्रीनिवास मिश्रा ने मंगलवार को अपने पद का कार्यभार विधिवत ग्रहण किया। 16 दिसंबर 2025 को अपरान्ह हुए इस गरिमामयी पदभार ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करने से पूर्व उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति गहरी कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया। कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा 15 दिसंबर को जारी आदेश के परिपालन में हुए इस नेतृत्व परिवर्तन के दौरान बैंक परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दिनेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे बैंक की सहकारी परंपराओं को सुदृढ़ करेंगे और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों, सहकारी समितियों तथा आम खाताधारकों के हित में पारदर्शी व प्रभावी बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित करेंगे। श्री कश्यप ने बैंक की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने और वित्तीय अनुशासन के साथ सहकारी आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इसी क्रम में नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री श्रीनिवास मिश्रा ने भी अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और अध्यक्ष के नेतृत्व में वे बैंक के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। श्री मिश्रा ने शाखाओं के कार्य निष्पादन में सुधार और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सहकारी संस्थाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत कार्य करने की बात कही। समारोह के अंत में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केएस ध्रुव और उपस्थित स्टाफ ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए आम जनता को बेहतर सेवाएं देने संकल्प व्यक्त की।