नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हुए नवयुवक-युवती

जगदलपुर 28 नवम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80 वीं वाहिनी के द्वारा 28 नवम्बर को पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक परिचालन के0रि0पु0बल जगदलपुर एवं जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में जिला-बस्तर के दरभा ब्लाक के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो से नवयुवक एवं युवतियों को बस्तर जिला से प्रथम चरण में बेंगलूरू, कर्नाटक में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयनित कर भेजा गया जिन्होने कभी बस्तर से बाहर कदम ही नहीं रखा है।

16 वॉ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2024-25 के तहत् चयनित प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन बेंगलूरू, कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक, विकास और विकास प्रक्रिया को दर्शाने वाले लोगों की सांस्कृतिक लोकाचार, भाषा व जीवनशैली को समझने के लिए कुल 30 प्रतिभागीयों को 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक के लिए भेजा गया जिसमें पुरूषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, हेमराज व्यास, सहायक कमाण्डेंट, अधिनस्थ अधिकारी, जवानों तथा अंजली कुमारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, जगदलपुर उपस्थित रहे।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नक्सल उन्मुलन अभियान के अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे आदिवासियों के उत्थान तथा आदिवासी युवाओं को उनके समृद्ध पारम्परिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे मे संवदेनशील बनाने के लिए और उन्हे भविष्य के पीढ़ी के लिए संरक्षित करने में सक्षम बनाने का कार्य भी समय-समय करती है। इस दौरान उपस्थित ब’चो में काफी उत्साह जोश एवं चेहरे काफी खुशी देखी गई तथा उपस्थित नवयुवको / युवतियों के द्वारा 80 वीं वाहिनी सी0आर0पी0एफ तथा नेहरु युवा केन्द्र, जगदलपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *