बीजापुर में माओवादी नेटवर्क पर करारा प्रहार : 26 सक्रिय माओवादी सदस्य गिरफ्तार।
संयुक्त सुरक्षा बलो की बड़ी कार्यवाही : विस्फोटक एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद।
संयुक्त कार्यवाही: DRG बीजापुर,थाना गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली, तर्रेम, कोबरा 205 एवं सी0आर0पी0एफ0196, 62 बटालियन।
जिला बीजापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को अहम सफलता प्राप्त हुई है। थाना गंगालूर में– 03, भैरमगढ़ में- 03, थाना आवापल्ली -08, थाना उसूर- 08 और थाना तर्रेम में कार्यवाही के दौरान 04 सक्रिय माओवादियों कुल 26 माओवादियों को विस्फोटक, एवं माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ पकड़ा गया।
कब्जे से बरामद सामग्री :-
IED, कुकर बम,टिफिन बम
कार्डेक्स वायर,सेफ्टी फ्यूज डेटोनेटर
मल्टीमीटर, बिजली का तार, बैटरी
जमीन खोदने का औजार
माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री (बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट)