जगदलपुर 20 अप्रैल . नक्सलियों द्वारा तीसरा पर्चा जारी कर सरकार से अपील किया गया है कि वार्ता के पहले एक माह आपरेशन रोके सरकार,हम वार्ता के लिए निशर्त तैयार है,गृहमंत्री विजय शर्मा से नक्सलियों ने अपील किया है कि एक माह के लिए आपरेशन रोक युद्ध विराम करें।
नक्सलियों के तीसरे पर्चे का जवाब देते हुए नक्सलविरोधी विचारक फ़ारूख अली ने कहा नक्सलियों का लगभग ख़ात्मा है अब वार्ता का कोई मतलब नही।
लगातार क्षेत्रीय नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ रहे है,बाहरी नक्सली अपने संगठन को बचाने एक माह का समय माँग रहे हैं।
नक्सलियों का इतिहास है इन्होंने सिर्फ़ धोका किया इनपर विश्वास करना उचित नही।
गृह मंत्री श्री विजय शर्मा से अपील करते हुए फ़ारूख अली ने कहा सरकार की पुनर्वास की नीति एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा जी के पंचायतों को दिये प्रस्ताव इलवद पंचायत अभियान की पहली सफलता सुकमा ज़िला का बड़ेशेट्टी पहला नक्सलमुक्त गाँव बना।
आज नक्सली इस लिये बातचीत के लिए तैयार हुए क्यों की आज सरकार की इच्छा शक्ति के वजह से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर दबाव बनाया ।
आज हम लगभग आतंक के ख़िलाफ़ जंग जीत चुके हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने जिस तरह 2026 तक नक्सल मुक्त बस्तर का प्रण लिया एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के दृढ़संकल्प से हमारे बहादुर जवान बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने के ओर अग्रसर है।
गृह मंत्री से अपील करते हुए फ़ारूख ने कहा के बस्तर मे शांति के लिए हज़ारों जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है,सैकड़ों जनप्रतिनिधि,हज़ारों निर्दोष ग्रामीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा।
नक्सली कभी विश्वास योग्य नही हैं।माओवादी मुख्यधारा से जुड़कर आत्मसमर्पण करें या इनका अंत ही एक मात्र रास्ता है। करीम