जगदलपुर /छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए। जिसमें नक्सली लीडर शामिल हैं । घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक सामाग्री बरामद किए गए । पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार , दक्षिण बस्तर क्षेत्र में डीआरजी की टीम नियमित अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुबह लगभग 5 बजे से डीआरजी और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। जिसमें सुकमा 12 और बीजापुर क्षेत्र में 2 नक्सली मारे गए है। । मारे गए नक्सलियों में एडिशनल एस पी आकाश राव गिरपुंजे के हत्यारे भी शामिल थे।
सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस विभाग ने बताया है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी। अभी मुठभेड़ जारी है। मारे गए नक्सलियों के संख्या बड़ सकती है।