सुकमा, 04 अप्रैल. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के नक्सली कमांडर बारसे देवा के भाई बारसे सन्ना समेत चार इनामी नक्सलियों ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। वहीं एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होने बताया कि नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौट रहे हैं।