PLGA बटालियन नंबर 01 के सप्लायर को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

सुकमा, 14 फरवरी . नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है नक्सलियों के PLGA बटालियन और नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी को विस्पोटक सप्लाई करने वाला सप्लायर को जवानों ने किया कल शाम गिरफ्तार वही आपको बता दे की नक्सलियो केे सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के माओवादी के सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना एकत्र की जा रही एवं संदिग्धों पर सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में नक्सलियों PLGA बटालियन के सप्लाई नेटवर्क की सुचना मिलने पर थाना मरईगड़ा से जिलाबल बल तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती में मरईगुड़ा के फाररेस्ट नाका के पास मोबाईल चेक पोस्ट कार्यवाही किया गया इस दौरान मार्ग में आने जाने वाले वाहनों/रहागीरों की चेकिंग की जा रही थी कि 01 संदिग्ध व्यक्ति तेलंगाना स्टेट बार्डर से पैदल चल कर कंधे में बैग लटकाया हुआ आ रहा था, जिसे रोक कर पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दे रहा था नाम पूछने पर अपना नाम बुधरा कुहरामी पिता लखमा उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा थाना उसूर जिला बीजापुर (छ0ग0) का होना तथा नक्सलियो तेलंगाना स्टेट कमेटी/PLGA बटालियन कंपनी नंबर 01 में सप्लायर का कार्य करना बताया गया।
बैग की तलाशी लेने पर विस्फोटक पदार्थ 01 बंडल कोर्डेक्स वायर, 12 नग डेटोनेटर, 08 नग जिलेटिन रॉड, 1 बंडल बिजली वायर, 15 नग बैटरी छोटा वाला, 03 नग नक्सल साहित्य बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध मे गहन पूछताछ करने पर नक्सलियो के तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े लीडरो के कहने पर परिवहन करना बताया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से बुधरा कुहरामी अन्य नक्सलियों के खिलाफ थाना मरईगुड़ा में अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा दिया गया है.सुकमा डीएसपी मनीष रात्रे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मरईगुड़ा में जवनो ने नक्सलियों के PLGA बतालिय 1 को विस्पोटक सप्लाई करने वाले को जवानो ने गिरफ्तार किया है न्यालय में पेस कर जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *