स्मारक पर ध्वजारोहणः नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

 

इसी जगह से गृहमंत्री ने लिया था नक्सली खात्मे का संकल्प

कांकेर / नक्सली स्मारक में ध्वजारोहण को लेकर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी । ध्वजा रोहण करने वाले युवक का नाम नरेटी है । मामला कांकेर का है। 15 अगस्त को देश आजादी की 79 वर्षगांठ मनाया और पूरे देश में ध्वजा रोहण किया । कांकेर के एक युवक ने नक्सली स्मारक पर ध्वजारोहण कर देश प्रेम की मिसाल दी। ध्वजारोहण का विडियो भी बना है। वीडियो में दिख रहा है कि अब युवक नरेटी ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना करके बाद ध्वजारोहण कर रहा है। साथ में 15 से 20 नन्हे-मुन्हे बच्चे भी हैं जो आजादी का पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मना रहे हैं। वीडियो में युवक नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराते और भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहा है। नरेटी का देश प्रेम और आजादी का जश्न नक्सलियों को रास नहीं आया और उन्होंने उसकी निर्दयता के साथ हत्या कर दी।
बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। फोर्स नक्सलियों का खात्मा करने में लगी हुई है। इसी क्रम में उन्होंने नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त किया था। अपने क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म होते देखकर युवक काफी खुश था और और इस बार दोगुने उत्साह के साथ आजादी का जश्न मना रहा था पर उसे क्या मालूम था ये उसकी अंतिम खुशी थी।

बिना गुंड़ा एरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिया था संकल्प
बता दें कि ये वहीं बिना गुंड़ा एरिया है जहां गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ नक्सल ऑपरेशन शुरू किया था। मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ सहित देश को नक्सलमुक्त करने का संकल्प लिया था। उनके एलान के बाद जवानों ने 29 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *