जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में लोहंडीगुड़ा ग्राम मांदर के बाढ़ पीड़ितों ने कलेक्टर के नाम अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । श्री नवनीत ने बताया कि एक तरफ जहां बाढ़ प्रभावित लगातार तकलीफों का सामना कर रहे हैं वहीं मोर्चा एवं जनता कांग्रेस लगातार बाढ़ पीड़ितों के आवाज को उठा रहा है उन्होंने कहा कि मांदर प्रभावितों के साथ मुक्ति मोर्चा द्वारा बस्तर पहुंचे राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के संयुक्त सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा जाएगा।
श्री नवनीत ने जारी बयान में कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को 1 लाख 25हजार यही दिया जा रहा है जो अपर्याप्त है प्राकृतिक आपदा प्रबंधन वर्ष 2005 के अंतर्गत पुनर्वास पैकेज का प्रावधान है यह प्रदान किया जाए उसके साथ ही तत्काल मुआवजे की राशि देने के साथ 25 लख रुपए घर बनाने के लिए दिया जाए ताकि पीड़ितों की जिंदगी मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी पार्टी के साथ विपक्ष राजनीति में समय खराब कर रही है जबकि लोग दर्द और पीड़ा में हैं जहां सहायता की जरूरत है वहां राजनीति से बचना जरूरी है। इस इस बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला पदाधिकारीयों के रूप में चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल, जगदलपुर मंडल अध्यक्ष महताब सिंग, शहर मंडल महिला मौर्चा अध्यक्ष प्रिया यादव, शहर सचिव सुरेश नाग, मुक्ति मौर्चा संभागीय कार्यलय प्रभारी आकाश जॉन, जिला प्रवक्ता अलका नादन, बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नीलाबर भद्रे, बकावंड मंडल अध्यक्ष नोबी निषाद एवं बाढ़ प्रभावित जन उपस्थिति थे!