करेगुट्टा पहाड़ पर भी पहली बार झंडा फहराया

पहली बार झंडा लहराया तिरंगा
जगदलपुर/ बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में 77 वा गणतंत्र दिवस बस्तर के इतिहास में दर्ज हो गया, बस्तर रेंज के आईजी सुन्दर राज पी ने बताया कि संभाग के इन 41 गांवों में कभी नक्सलियों की दहशत, बंदूक और डर का माहौल रहता था, वहां 26 जनवरी को पहली बार देश का तिरंगा शान से फहराया गया।
बीजापुर जिले के उल्लूर, चिलमसका, पेद्दाकोमरा, कोमागुड़ा (पीड़िया), बेलनार, ताड़पाल और कोडापाली जैसे गांवों में पहली बार झंडावंदन की किया गया था। यह वही क्षेत्र हैं, जहां कभी सरकारी कार्यक्रमों की कल्पना भी मुश्किल थी.
सबसे अहम बात यह है कि करेगुट्टा पहाड़ पर भी पहली बार झंडा फहराया गया, जिसे नक्सलियों का सबसे सुरक्षित और मजबूत किला माना जाता रहा है। इसके अलावा, सुकमा जिले के चिंतनार क्षेत्र के तुस्मालमेटी, बीरागोड़ा, पालागुड़ा, नागाराम, वंजलवाही, गोरगुड़ा, पेद्दाबोटेकल और उसरासाल गांवों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *