नारायणपुर के दण्डकारण्य से आज तीन DVC स्तर के हथियारबंद मवोवादियों के साथ 28 मवोवादियों ने किया आत्म समर्पण… DKSZC (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) क्षेत्र की कुल 28 माओवादी कैडर “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के अंतर्गत समाज के वरिष्ठ जन/परिवार के सदस्य/IGP बस्तर/SP नारायणपुर/ CAPF/अन्य वरिष्ठ प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यधारा में शामिल हुए..
प्रेस वार्ता में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी- आकांक्षा शिक्षा खलको उपस्थित रहे.. सभी मवोवादियों को समाज प्रमुखों के द्वारा गमले में पौधे भेंट कर स्वागत किया..
magazine