सांसद महेश कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, कहा- राष्ट्र की ताकत बनें युवा
जगदलपुर, 25 दिसम्बर. स्थानीय धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में चल रहे ‘सांसद खेल महोत्सव’ का बुधवार को भव्य समापन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने और खेलों के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का मंत्र दिया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री कश्यप ने कहा कि आज देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने और खेलों को बढ़ावा देने संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि सुदूर अंचलों से खेल प्रतिभाओं को ‘तलाशना और तराशना’ है, ताकि वे भविष्य में बड़े मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। खिलाड़ियों में जोश भरते हुए सांसद ने घोषणा की कि इस महोत्सव के अंतर्गत जल्द ही क्रिकेट और फुटबॉल की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए सांसद ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत को विकास की नई दिशा दी थी। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर उन्होंने इस क्षेत्र की तस्वीर बदली, गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछाया और पहली बार आदिवासियों के विकास के लिए पृथक मंत्रालय का गठन किया। श्री कश्यप ने कहा कि अटल जी के इन्ही कार्यों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, पूर्वोत्तर से अलगाववाद खत्म करना हो या देश को नक्सलवाद से मुक्त करना हो, मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
युवाओं को प्रेरित करते हुए सांसद ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों एवं पुरखों से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाना होगा। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि आपकी यह उम्र आपको बहुत कुछ बना सकती है। सरकार आपको सही दिशा और आवश्यक सहायता देने के लिए तत्पर है, आप बस आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण समिति के सभापति श्री बनवासी मौर्य, सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर श्री हरिस एस. और जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही अपर कलेक्टर एवं खेल-युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश सोरी, सहायक खेल अधिकारी श्री वेद प्रकाश सोनी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।