सुकमा ,08 मार्च . छतीसगढ़ के सबसे नक्सल प्रभावित गांव जहाँ कोई जाने की नही सोचता था अब उस गांव में पुलिस कैम्प खुलने से आजदी के बाद गांव में मोबाइल की घण्टी बजने लगी है आपको बता दे को छतीसगढ़ के सबसे मोस्टवांटेड नक्सली कमाण्डर PLGA बटालियन कमाण्डर माड़वी हिड़मा के ग्राम ‘‘पुवर्ती’’ में सुरक्षा बलों के प्रयास से मोबाईल टॉवर स्थापित कर जियो 4-G मोबाईल नेटवर्क प्रारम्भ हुआ।
छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में शत प्रतिषत 4-Gनेटवर्क कनेक्टीविटी देने की है योजना मोबाईल टॉवर लगने से आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशीका है माहौल टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, तुमालपारा, बंडीगुड़ेम, करकनगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, पुनगुड़ेम, बर्रेगुड़ा व आस-पास क्षेत्रों में अब नही होगी ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की समस्या वर्ष 2024 से अब-तक सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से 29 स्थानों में जियों 4-G नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है
छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है, इसी तारतम्य में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘पुवर्ती ’’ में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से जियो 4G मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया। मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, तुमालपारा, बंडीगुड़ेम, करकनगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, पुनगुड़ेम, बर्रेगुड़ा व आस-पास क्षेत्रों सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे। सुरक्षाबलों के प्रयास से अब-तक विगत 01 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 29 लोकेशनों में जियो का टॉवर स्थापित कर जियो 4-G नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलोें के जवान द्वारा लिया जा रहा है। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया।
जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत् है।सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि पूवर्ती में आज मोबाइल टावर लग गया है मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, तुमालपारा, बंडीगुड़ेम, करकनगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, पुनगुड़ेम, बर्रेगुड़ा व आस-पास क्षेत्रों सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे वही टावर लगने से ग्रामीणों खुश है.