बीजापुर। नया बस स्टैंड के पीछे चट्टानपारा में प्रशासन की ओर से की गई तोड़फोड़ से प्रभावित ग्रामीणों के समर्थन में विधायक विक्रम मंडावी ने आज पदयात्रा की शुरुआत की। यह पदयात्रा आजाद नगर से प्रारंभ होकर शांतिनगर चट्टानपारा वार्ड-07 से होते हुए वार्ड-06, वार्ड-08, वार्ड-09, वार्ड-10, वार्ड-11 और वार्ड-12 से गुजरेगी।
पदयात्रा के पहले विधायक मंडावी ने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति जताई। इसके बाद नया बस स्टैंड बीजापुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय का घेराव किया गया।
अंत में विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें तोड़फोड़ से प्रभावित परिवारों को न्याय, पुनर्वास और राहत देने की मांग की गई। पदयात्रा और धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और प्रभावित ग्रामीण शामिल रहे।