चिकित्सक कह रहें हैं चोट गंभीर है
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
मानसिक तनाव में दिया घटना को अंजाम
जगदलपुर / जगदलपुर महारानी अस्पताल से सूचना मिली है कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नि सुमित्रा बघेल को घायलावस्था में अस्पताल लाया गया है। चिकित्सक उनका इलाज कर रहें । कोतवाली पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच में पाया कि 51 वर्षीय सुमित्रा बघेल ने स्वयं को चोट पहुँचाई । पुलिस ने बताया कि कुछ समय पूर्व सुमित्रा बघेल की माता का स्वर्गवास हुआ था जिससे वे मानसिक तनाव में थीं।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए महारानी अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं और लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।